बाराबंकी, जून 29 -- हैदरगढ़। थाना क्षेत्र के गोसूपुर गांव में शनिवार की रात छत के रास्ते घर में घुसे चोर अलमारी व बक्से का ताला तोड़ कर नगदी जेवर समेत करीब साढ़े तीन लाख का सामान बटोर ले गए। रविवार की सुबह घरवालों को चोरी की जानकारी हुई। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है। गोसूपुर गांव निवासी रामकिशोर का घर लखनऊ सुल्तानपुर हाइवे के किनारे बना है। इन्होंने बताया कि शनिवार की रात परिवार भोजन के बाद सो गया था। देर रात चोर दीवार के सहारे छत पर पहुंच गए। इसके बाद वह जीने के सहारे घर के अंदर दाखिल हो गए। चोरों ने कमरों के ताले तोड़ दिये और अंदर रखी अलमारी व बक्से का ताला तोड़ कर इसमें रखी करीब 43 हजार रुपये नगदी व तीन लाख से अधिक के जेवर चोर उठा ले गए। रविवार की सुबह जब घरवालों की नींद खुली तो कमरे में बिखरा सामान देख कर चोरी की जानकारी हुई। जिस...