बाराबंकी, सितम्बर 19 -- हैदरगढ़। थाना क्षेत्र के मिश्रनपुरवा मजरे रनापुर गांव में पुलिस से बेखौफ चोरों ने गुरुवार की रात दीवार फांद कर घर में घुसकर एक घर से नगदी जेवर समेत करीब तीन लाख रुपये का सामान पार कर दिया। यह वारदात थाना से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर हुई। शुक्रवार की सुबह घरवालों का चोरी की जानकारी हुई। आरोप है कि मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक ने महिला का ही सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया। हालांकि इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। दीवार फांद कर घर में घुसे चोर: मिश्रनपुरवा मजरे रनापुर गांव निवासी लायक राम का मकान हैदरगढ़-कोठी मार्ग पर प्राथमिक विद्यालय रनापुर के पीछे हैं। लायक राम लखनऊ में रह कर दवा सप्लाई का काम करते हैं। घर में इनकी पत्नी नीरज पुत्री महक (15) व पुत्र आलोक रंजन (14) के साथ रहती हैं। गुरुवार की रात वह दोनों ...