उन्नाव, नवम्बर 13 -- बांगरमऊ। नगर की एक किन्नर ने अपने ही कार चालक और उसकी पत्नी पर उनकी गैर मौजूदगी में उसके घर से 16 तोला के सोने के जेवर और 5 लाख रुपए नगदी चोरी करने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने किन्नर की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला गोंडा टोला निवासिनी किन्नर निशा पुत्र साहुन सदरुद्दीन द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि बीते करीब 9 साल से मोहल्ले का ही मोबीन पुत्र अलीम उसकी गाड़ी का चालक है। जबकि मोहल्ले के ही तहसीन पुत्र बब्लू उसके घर खाना बनाता था। कुछ माह पूर्व उसके चालक और बावर्ची के बीच प्रेम संबंध हो गए। तब उसने दोनों की शादी कराने के बाद अपने घर में ही रख लिया था। किन्नर निशा के अनुसार बीते 16 अक्टूबर को वह बधाई आदि की दक्षिणा देने बाहर गई हुई थी। तभी चालक मोबीन और बावर्ची तहसीन दो...