देवघर, अक्टूबर 30 -- देवघर। रिखिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बंधा मोहल्ला अवस्थित एक घर में लगे ताले तोड़कर नकदी समेत लाखों के आभूषण व बर्तन की चोरी कर ली गयी है। जानकारी के अनुसार घर के सभी सदस्य छठ पूजा मनाने पैतृक गांव बिहार के जमुई जिलांतर्गत चंद्रमंडीह गए हुए थे। घटना को लेकर पीड़ित विपुल कुमार राय, पिता- रामदेव राय ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिक्र है कि मूल रूप से बिहार के जमुई जिला के चंद्रमंडीह थानांतर्गत धमनियां गांव के हैं। वर्तमान में बंधा, वार्ड नं. 27, थाना रिखिया में कई वर्षों से घर बनाकर रह रहे हैं। 26 अक्टूबर को परिवार के साथ छठ पूजा मनाने पैतृक गांव चले गए थे। जाने से पहले घर के सभी कमरों, दरवाजों में ताले लगाकर घर बंद कर दिया था। उसी बीच 27 अक्टूबर की रात चोरों ने घर के दरवाजे और कमरों के त...