रुद्रपुर, मई 27 -- काशीपुर। घर से नकदी व सोने का हार लेकर नाबालिक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पुलिस ने भाई की तहरीर के आधार पर नाबालिक की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज की है। आईटीआई थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि बीती 23 मई को उसकी 16 वर्षीय बहन घर से 35 हजार रुपए नकद व एक सोने का हार लेकर घर से कही लापता हो गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने उसकी गुमशुदगी दर्ज की है। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है। आईटीआई थाना प्रभारी कुंदन रौतेला ने बताया कि तहरीर के आधार पर नाबालिक की गुमशुदगी दर्ज की गई है। जल्द ही उसको बरामद कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...