मुरादाबाद, जुलाई 21 -- घर से मां के गहने और जेवर लेकर मझोला थाना क्षेत्र निवासी युवती संदिग्ध हालात में लापता हो गई। पिता ने अज्ञात युवक पर बहला फुसला कर अगवा करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। मझोला थाना के खुशहालपुर चौकी क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी 20 साल की है। 19 जुलाई को रात करीब 12 बजे युवती घर से अपने मां के सोने के आभूषण और नकदी लेकर बिना बताए कहीं चली गई। पिता के अनुसार उसकी बेटी अपने स्कूल के शैक्षणिक प्रमाणपत्र भी साथ लेकर गई है। परिचितों और रिश्तेदारों के यहां जानकारी की लेकिन उसका पता नहीं चला। पिता ने आशंका जताई कि कोई युवक उसे बहलाफुसला कर अपने साथ ले गया है। एसएचओ मझोला रविंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर युवती की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस टीम प्रयास कर रह...