मुरादाबाद, मई 23 -- घर से 60 हजार रुपये की नकदी और सोने के जेवर लेकर युवती लापता हो गई। युवती की मां ने पड़ोसी युवक, उसके भाई और बहनोई पर बहलाफुसला कर अगवा करने का आरोप लगाया है। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर तलाश शुरू की है। मझोला थाना के जयंतीपुर चौकी क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी की उम्र 19 है। पीड़िता के अनुसार बीते 18 मई को दोपहर करीब 3 बजे उसकी बेटी घर से अचानक लापता हो गई। महिला ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी को पड़ोस में रहने वाला उस्मान बहलफुसला कर अगवा करके ले गया है। इसमें आरोपी का भाई इमरान और बहनोई खुशी भी उसका सहयोग किया है। जाते समय युवती घर से दो तोला सामेना और 60 हजार रुपये की नकदी भी लेकर गई है। महिला ने आशंका जताई कि आरोपी उसकी बेटी के साथ अनहोनी कर सकते हैं। एसएचओ मझोला आरपी शर्मा ने बताया...