मुरादाबाद, मई 11 -- मझोला थाना क्षेत्र निवासी विशेष समुदाय की युवती घर से 50 हजार की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण लेकर लापता हो गई। पिता ने दूसरे समुदाय के युवक पर बभगा ले जाने का केस दर्ज कराया है। पुलिस तलाश में जुटी है। थाना मझोला के कांशीराम नगर चौकी क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी की उम्र 19 साल है। शिकायतकर्ता के अनुसार बीते 8 अप्रैल को दोपहर करीब दो बजे बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई। परिचितों और रिश्तेदारों के यहां तलाश किया, लेकिन पता नहीं चला। आरोप लगाया कि उसकी बेटी को कांशीराम नगर ट्रिपल स्टोरी निवासी अंकित बहला फुसलाकर भगा ले गया है। जाते समय युवती अपने साथ 50 हजार रुपये की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण भी लेकर गई है। पिता ने अनहोनी की आशंक जताई है। एसएचओ मझोला आरपी शर्मा ने बताया कि तहरीर के आ...