मुरादाबाद, अप्रैल 25 -- मुरादाबाद। घर से तीस हजार रुपये की नकदी और जेवर लेकर किशोरी लापता हो गई। उसके पिता ने एक युवक पर बहला-फुसलाकर अगवा करने का आरोप लगाया है। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। मझोला थाना क्षेत्र के रामतलैया चौकी क्षेत्र निवासी 17 वर्षीय किशोरी बीते 21 अप्रैल को दोपहर दो बजे घर से लापता हो गई। पिता ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी को लाइनपार चाऊ की बस्ती निवासी कमल सिंह बहला-फुसलाकर भगा ले गया। जाते समय बेटी घर से तीस हजार रुपये की नकदी और करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवर भी लेकर गई है। एसएचओ मझोला आरपी शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी कमल सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। किशोरी की सकुशल बरामदगी के लिए प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...