मुरादाबाद, जुलाई 29 -- मझोला थाना क्षेत्र के गांव निवासी किशोरी घर से चालीस हजार रुपये की नकदी और मां के जेवर लेकर लापता हो गई। पिता ने पड़ोस में ही रहने वाले दूसरे समुदाय के युवक पर बहलाफुसला कर अगवा करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी युवक और उसके परिजनों समेत पांच पर केस दर्ज किया है। थाना मझोला के ट्रांसपोर्टनगर चौकी क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 24 जुलाई को रात आठ बजे उसकी 15 वर्षीय बेटी के पास एक मोबाइल फोन मिला। पूछने पर उसने बताया कि पड़ोस में रहने वाले कैफ ने उसे मोबाइल दिया है। इस बात पर उसने बेटी को डांट दिया। शिकायकर्ता के अनुसार 25 जुलाई को दोपहर दो बजे उसकी बेटी अपनी मां से कैफे पर जाकर तीन हजार रुपये निकालने की बात कहकर घर से निकली। उसके बाद से वापस नहीं लौटी। पीड़ित पत्नी और दोनों बेटों को ल...