गुड़गांव, नवम्बर 19 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। अर्जुन नगर इलाके में नौकर/सहायक द्वारा विश्वासघात कर अलमारी से नकदी और ज्वेलरी चोरी करने के मामले में गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर-40 ने आरोपी कुक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई नकदी में से तीन लाख दो हजार रुपये बरामद किए हैं। 14 नवंबर को अर्जुन नगर पुलिस चौकी में एक महिला ने दर्ज कराई थी। महिला ने बताया कि उसके घर में सहायक (कुक) के रूप में काम करने वाला व्यक्ति गहने और नकदी चोरी कर भाग गया है। शिकायत पर न्यू कॉलोनी थाने में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया था। अपराध शाखा सेक्टर-40 की टीम ने तत्परता दिखाते हुए चोरी के आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने आरोपी को 17 नवंबर को दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके से काबू कर लिया। आरोपी की पहचान जितें...