मुरादाबाद, जनवरी 30 -- घर से 50 हजार रुपये की नकदी और जेवर लेकर कटघर क्षेत्र निवासी युवती लापता हो गई। पिता ने एक युवक और उसके साथियों पर बहला फुसला कर अगवा करने का केस दर्ज कराया है। कटघर थाना क्षेत्र के दस सराय चौकी क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 28 जनवरी को उसके दोनों बेटे काम पर गए थे। वह खुद भी बाहर थे। घर में 23 वर्षीय बेटी अकेली थी। पीड़ित के अनुसार वह वापस लौटा तो उसकी बेटी घर से गायब थी। आसपास जानकारी करने पर पता चला कि मनीष अपने दो अन्य साथियों के साथ बेटी को भगा कर ले गया है। घर से जाते समय युवती 50 हजार रुपये और जेवर भी ले गई है। एसएचओ कटघर संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी मनीष और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। युवती की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...