रुडकी, नवम्बर 16 -- लंढौरा में घर से 35 हजार रुपये और आभूषण चोरी के मामले में पुलिस ने रविवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है। लंढौरा के मोहल्ला हरिजन बस्ती निवासी मनफूल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 15 नवंबर को दिन में वह सपरिवार मकान की छत पर बैठा हुआ था। इसी दौरान किसी ने घर घुस कर आलमारी का ताला तोड़ कर 35 हजार रुपये, गले का सोने का सेट, एक सोने का टिक्का, चांदी की पाजेब और अंगूठी समेत कई आभूषण चोरी कर लिए हैं। पीड़ित जब अपने परिवार के साथ छत से नीचे आया तो घर से नकदी और आभूषण चोरी हुए देख होश उड़ गए। चौकी प्रभारी महिपाल सैनी का कहना है कि तहरीर के आधार पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामला दर्ज करने के साथ घटना स्थल के पास लगे सीसी कैमरों की मदद से जांच पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...