फरीदाबाद, अगस्त 20 -- पलवल, कार्यालय संवाददाता। पलवल की क्राइम ब्रांच ने घर से नकदी और गहने चोरी मामले का पर्दाफाश करते हुए चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से आधा दर्जन वारदातों का खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शमशाबाद कॉलोनी में तीन जुलाई को है वकील नरेश कुमार के घर चोरी हुई थी। घर पर ताला लगा नरेश पत्नी के साथ बुलंदशहर गए थे। पांच जुलाई को पड़ोसी राजकुमार ने उन्हें सूचना दी कि घर के ताले टूटे पड़े हैं। नरेश ने लौटकर देखा तो सोने के कंगन, दो चेन, अंगूठी, कंठी, लैपटॉप और 2.40 लाख रुपये गायब थे। कैंप थाना पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। क्राइम ब्रांच प्रभारी उपनिरीक्षक दीपक ने बताया कि विवेचना टीम ने 19 अगस्त को चार आरोपियों को गिरफ्तार किय...