प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 5 -- कुंडा, संवाददाता। शिक्षक के घर के खिड़की की ग्रिल खोलकर चोर भीतर घुसे बक्शा तोड़कर उसमें रखी नकदी, देवरात समेत लाखों रुपये का सामान उठा ले गए। घटना की जानकारी सुबह हुई तो पीड़ित अवाक रह गया। पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही। मानिकपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के लालाबाजार रोड मिरगढ़वा मोहल्ला निवासी बृजेश कुमार प्राथमिक विद्यालय बड़ेरा खास में शिक्षक हैं। सोमवार रात वह घर के ऊपरी मंजिल पर सो रहे थे। आधी रात को चोर घर में लगी खिड़की की ग्रिल काटकर भीतर घुसे। घर में रखे बक्शों का तोड़कर उसमें रखा 85 हजार रुपये नकद, कई लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात समेट ले गए। सुबह घटना की जानकारी हुई तो हड़कम्प मच गया। एक बक्शा घर के तहखाने में टूटा मिला, दूसरा घर से कुछ ...