शाहजहांपुर, मार्च 19 -- थाना क्षेत्र के गाँव लधौली निवासी धर्मराज ने बताया कि बीती शाम उसका भाई राजकुमार पड़ोस के गाँव आदमपुर में धमार बजाने जा रहा था। हाइवे पर स्थित लधौली मोड़ के निकट पुवायां की तरफ से आयी अनियंत्रित कार ने टक्कर मारकर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने घायल को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया,जहाँ से हालत गंभीर होने के कारण उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने प्राथमिकी पंजीकृत की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...