सीतापुर, सितम्बर 5 -- यूपी के सीतापुर में बंदरों का आतंक फैला हुआ है। बंदरों का झुंड घरों में घुसकर जमकर उत्पात मचा रहे हैं। एक घर में बंदरों का झुंड घुस गया और घर के अंदर सो रहे दो महीने के बच्चे को उठाकर छत पर भाग गए। जब तक परिवार के लोगों को पता चलता तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बंदर छत पर रखे पानी के ड्रम में मासूम को लेकर गए और उसमें डुबो दिया। पानी में डूबने से मासूम की मौत हो गई। घर वालों को जब इसकी जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। घटना से क्षेत्र में मातम फैला हुआ है। घटना मछरेहटा थाना क्षेत्र के सूरजपुर गांव की बताई जा रही है। गुरुवार की शाम को दो महीने के मासूम को घर के अंदर सुलाकर परिजन काम निपटाने चले गए। इसी दौरान बंदरों का झुंड घर में घुस गया। बच्चे को सोता देखकर बंदरों ने उसे उठा लिया और मासूम को बंदर छत पर ले गए। घर वालों ने मा...