चंदौली, फरवरी 21 -- चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के प्रतापुर गांव के समीप चंदौली-चकिया मार्ग पर गुरुवार को ट्रक्टर की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गई। मौके पर जुटे आसपास के ग्रामीणों ने घटना से पुलिस को अवगत कराया। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। साथ ही अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। क्षेत्र के प्रतापुर ग्राम निवासी बहादुर मौर्या 60 वर्ष फत्तेपुर गांव में परचून की दुकान चलाते थे। वह सुबह से घर से दुकान खोलने के लिए निकले थे। इस बीच गांव के सड़क पर पहुंचे थे कि ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मय वाहन फरार हो गया। घटना में वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के तत्काल बाद ही आसपास के ग्रामीण इकठ्ठा हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर प...