रुद्रपुर, जुलाई 7 -- किच्छा। पुरानी गल्ला मंडी की रहने वाली दो 12 वर्षीय और एक 17 वर्षीय नाबालिग दिल्ली के लिए घर से निकली थी। जिसके बाद वह लापता हो गयी। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर नाबालिगों को तलाशने की मांग की है। पुलिस ने तीनों नाबालिग युवतियों को सकुशल संरक्षण में ले लिया है। पुरानी गल्ला मंडी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रहती है। बीते रविवार वह किसी कार्य से घर से बाहर गयी थी। इस दौरान उसकी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री बैग में कपड़े लेकर जाने लगी। महिला के पुत्र ने उसे रोकने का प्रयास किया। तब उसने बताया कि वह पहले हल्द्वानी जाएगी। उसके बाद वह वहां से दिल्ली जाएगी और एक साल तक वापस नहीं आएगी। महिला के वापस जानकारी मिली तब उसने अपनी पुत्री को तलाशना शुरू किया। इस दौरान उसे पता चला कि म...