मिर्जापुर, सितम्बर 29 -- मिर्जापुर। घर से दिल्ली जाने के लिए निकले युवक का शनिवार को विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के कर्णावती नदी में उतराया शव मिला था। पुलिस ने शव की दूसरे दिन रविवार को पहचान की। विंध्याचल कोतवाल वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि शव की पहचान बिहार के बस्तर इटारी गांव निवासी 22 वर्षीय पिंकू के रुप में हुई है। वह घर से दिल्ली जाने के लिए निकला था। आशंका जताई जा रही हैकि ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हुई है। मृत युवक के पास मिले सिम के आधार पर उसके घरवालों को सूचना दी गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...