भदोही, दिसम्बर 7 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पालिका परिषद गोपीगंज के मिर्जापुर रोड स्थित बस स्टैंड पर अचानक गश्त खाकर महिला के गिर जाने से हड़कंप मच गया। बताया जाता है कोतवाली के मूलापुर गांव निवासी चंद्रेश बिंद की 25 वर्षीय पत्नी रीता देवी की तबियत कुछ दिनों से खराब चल रहा था। रविवार को महिला अपने दो वर्षीय पुत्र को साथ ऑटो से मिर्जापुर रोड उतर कर बस स्टैंड पहंुची और पैदल ही डाक्टर को दिखाने चल पड़ी। थोड़ी दूर ही जाने के बाद अचानक महिला को चक्कर आया और वह पटरी पर गिरकर बेहोश हो गई। बेहोश महिला पर आते जाते लोगों की निगाह पड़ी तो वहां भारी भीड़ लग गई। इसी बीच उधर से ही गुजर रहे समाजसेवी सिंटू शुक्ला और संजय गुप्ता ने तत्काल सरकारी एम्बुलेंस को फोन कर बुलाया और महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती करवाकर मायका कोइलरा सूचना दे दी। माय...