कानपुर, नवम्बर 12 -- कानपुर। चकेरी में घर से दवा लेने की बात कहकर घर से निकला 12वीं का छात्र लापता हो गया। बेटे का कुछ पता न लगने पर परिजनों ने अनहोनी की आशंका को देख अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। गांधीग्राम में रहने वाले युवक के अनुसार उनका 16 वर्षीय बेटा एचएएल कॉलेज में इंटर का छात्र है। 2 नवम्बर की शाम पेट दर्द की दवा लेने की बात कहकर घर से निकला था। काफी देर तक न आने पर उसकी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं लग पाया। थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर छात्र की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...