मधुबनी, अक्टूबर 15 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। अधवारा समूह के धौंस नदी का पानी तेजी से उतर रहा है। बररी पंचायत के धनुषी एवं नवगाछी में घरों से पानी निकलने के बावजूद लोग पिछले चार दिनों से घरों में कैद हैं। सबसे बड़ी परेशानी पशु चारा की है। बररी पंचायत के धनुषी एव नवगाछी में बुधवार को भी कई घरों के आगे में दो से ढाई फीट पानी लगा है। घर से निकलना मुश्किल है। घर की महिलाएं कपड़ा से परद कर शौच निपटाने को मजबूर हैं। प्रशासन की ओर से ऐसे निचले तबके में रहे परिवार जिनके घर से बाहर निकलना मुश्किल है उन्हें सुधी लेने तक नहीं पहुंची है। अंचल के द्वारा कैंप लगाकर पीड़ितों के बीच पॉलीथिन दो दिया गया पर उनके भोजन एवं पशु चारा की कोई व्यवस्था नहीं किया गया है। नवगाछी के रीतू कुमार ने बताया कि सड़क पर पानी का बहाव रहने से बाजार जाना की प परेशानी है। बताया ...