मिर्जापुर, सितम्बर 17 -- मिर्जापुर, संवाददाता l सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2025 के सफल परीक्षार्थियों की सूची में 45 वीं रैंक हासिल कर मिर्जापुर के प्रांशु विश्वकर्मा, पुत्र गोपाल जी विश्वकर्मा ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर जनपद का परचम लहराया है l प्रांशु ने अपनी पोस्टग्रेजुएशन की डिग्री 2024 में केबीपीजी कॉलेज से पूरी कर अपने घर से ही तैयारी कर परीक्षा कर सफलता पाई है। प्रांशु ने अपनी सफलता का श्रेय अपने विभागाध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र पांडेय,सहायक प्रोफेसर डॉ. अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन को दिया है। प्रांशु का लक्ष्य भविष्य में प्रोफेसर बनकर समाज में अपना योगदान देना है। उनकी इस सफलता से न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे मिर्जापुर क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है। रसायन विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर देवेंद्र पांडेय ने उम्मीद जताई है कि प्रांश...