बदायूं, जनवरी 13 -- उझानी। घर से उपले पाथने और खेत पर जाने की बात कहकर निकलीं तीन किशोरियां शाम के समय रहस्यमय हालात में लापता हो गईं। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने आसपास के खेतों और गांव में काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। इसके बाद परिजन कोतवाली पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर किशोरियों की तलाश शुरू कर दी है। उझानी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से तीन किशोरियों के रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामले में गुमशुदगी दर्ज की गई है। गांव की रहने वाली दो चचेरी तहेरी बहनें अपनी हमउम्र एक सहेली के साथ शाम के समय खेतों पर जाने की बात कहकर घर से निकली थीं। परिजनों ने बताया कि किशोरियां रोज़मर्रा की तरह घर से निकली थीं, इसलिए किसी को कोई आशंका नहीं हुई। लेकिन देर शाम तक जब तीनों घर वापस ...