औरैया, नवम्बर 20 -- दिबियापुर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नीम के पेड़ पर फांसी से लटका मिला। घटना की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजन इसे आत्महत्या मान रहे हैं। दिबियापुर क्षेत्र के गांव औंतों निवासी रामप्रकाश शर्मा का 26 वर्षीय पुत्र अमन नोएडा में रहकर वेल्डिंग का काम करता था। परिजनों ने बताया कि पांच दिन पहले ही वह नोएडा से गांव लौटा था। बुधवार शाम वह घर से निकला, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजन उसे आसपास तलाशते रहे, मगर कोई सुराग नहीं मिला। गुरुवार सुबह करीब आठ बजे गांव औंतों से डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित बले का पुरवा गांव के पास ग्रामीणों ने नीम के पेड़ पर एक युवक का शव लटका देखा। इसकी सूचना पर...