शामली, मार्च 3 -- शहर कोतवाली पुलिस ने टावर से डिवाइस चोरी की घटना का अनावरण करते हुये घटना में लिप्त 5 चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से टावर से चोरी डिवाइस व घटना में प्रयुक्त चोरी की स्कूटी बरामद की गई है। गत एक मार्च को शहर के श्रीपाल विहार निवासी तरंग संगल पुत्र प्रदीप संगल के घर की छत पर लगे एयरटेल टावर से डिवाइस चोरी कर ली गई थी। जिसके संबंध में पीडित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। रविवार को कोतवाली पुलिस ने एसपी के आदेश पर चलाये अभियान में पांच चोरों को चोरी की हुयी टावर डिवाइस व घटना में चोरी की प्रयुक्त स्कूटी सहित गिरफ्तार किया गया। पकडे गए चोरों ने अपने नाम आकाश पुत्र खेमचन्द, विकास उर्फ वीरु पुत्र रमेश, आशीष पुत्र मनोज, सौरभ पुत्र डैनी व अंकुर पुत्र राजेन्द्र निवासीगण गली नं 3 व 6 जगतपुरी निवाडी ...