नई दिल्ली, मार्च 12 -- अपोलिना फेम अदिति शर्मा के तलाक की खबरों से उनके फैन्स शॉक्ड हैं। इस बीच उनके पति अभिनीत कौशिक ने उन पर धोखे और 25 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है। अभिनीत ने बताया कि कैसे उन्होंने अदिति को रंगे हाथों उनके को-स्टार सामर्थ्य गुप्ता के साथ पकड़ा। हालांकि सामर्थ्य इन सब बातों को गलत बता रहे हैं। उनका कहना है कि अभिनीत ही अदिति को प्रताड़ित करते हैं।जबरदस्ती की शादी अभिनीत इंडिया फोरम से बोले, 'वह मुझसे बार-बार शादी के लिए बोल रही थी। मैं मानसिक रूप से तैयार नहीं था। लेकिन जब आपको प्यार होता है तो अपने पार्टनर के लिए आखिरकार मान ही जाते हैं। हालांकि उसने एक शर्त रखी कि इस बारे में किसी को पता नहीं चलना चाहिए क्योंकि इंडस्ट्री में शादी से दिक्कतें होती हैं।'सामर्थ्य की हुई एंट्री अभिनीत बोलते हैं, 'उसने शो की शूटिंग शु...