हरिद्वार, अक्टूबर 6 -- हरिद्वार, संवाददाता। घर से टहलने निकले अधिकारी का पैर रविवार रात को पुलिया के पास फिसल गया। इससे वह नीचे गिर गए और पत्थर से सिर टकराने की वजह से गंभीर घायल हो गए। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सिडकुल थाना क्षेत्र के औरंगाबाद गांव निवासी 49 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र तेलूराम भगवानपुर ब्लॉक में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात थे। रविवार की रात मनोज कुमार चौहान घर पर भोजन करने के बाद गांव में टहलने के लिए निकले थे। इसी दौरान किसी परिचित ने उन्हें बाइक पर बैठा लिया। थोड़ी दूरी पर पहुंचने पर उन्होंने बाइक से उतरने की बात कही और पुलिया की ओर बढ़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...