देहरादून, नवम्बर 12 -- विकासनगर। कोतवाली सहसपुर क्षेत्र के बरोटीवाला निवासी एक किशोर सुबह घूमने के लिए निकला था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर किशोर की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाल सहसपुर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि सुरेंद्र कुमार यादव पुत्र रामदेव निवासी लक्ष्मीपुर चौक बरोटीवाला ने तहरीर दी है। बताया कि उसका पुत्र सुबह करीब साढ़े छह बजे टहलने के लिए गया था। लेकिन वह वापस नहीं आया। बताया कि उसे दोस्तों और परिजनों के यहां तलाश किया। लेकिन उसका पता नहीं चला। कोतवाल ने बताया कि लापता किशोर की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। किशोर की खोजबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...