उन्नाव, दिसम्बर 6 -- पुरवा। फसल बेचकर घर में रखा रुपये और जेवर लेकर युवती गांव के ही युवक के साथ चली गई। पीड़ित परिजन ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कराया है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पीड़िता के मुताबिक 29 नवम्बर सुबह उसकी 23 वर्षीया बेटी घर में रखा तीन सोने की अंगूठी, चेन, चांदी के पायल व शादी को गेहूं बेंचकर रखी दो लाख पंद्रह हजार रुपये की नगदी सहित छत के रास्ते गांव के ही युवक के साथ कार से भगा ले गया। घटना के दिन उसके घर तीन बार आए आरोपित की फोटो सीसी कैमरे में कैद है। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग उठाई है। इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...