अल्मोड़ा, जनवरी 14 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। देघाट थाना क्षेत्र में महिला के घर से ज्वेलरी चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से चोरी की ज्वेलरी भी बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक गंगानगर देघाट निवासी रेनू तिवारी ने तहरीर दी थी। कहना है कि बीते साल अक्तूबर में मजराबक्स बाजपुर, ऊधमसिंह नगर निवासी रामू ठाकुर उनके पास आया। बोला कि वह मजूदरी करता है। महिला से दो टाइम का खाना खिलाने की गुहार लगाई, बदले में रुपये देने की बात कही थी। तीन माह तक आरोपी को खाना खिलाती रही। इस बीच आरोपी के नहीं आने पर पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी काम छोड़कर चला गया है। शक होने पर अलमारी चेक की तो अंदर रखी दो पौंची, तीन अंगूठी, दो कान के झुमके, मांगटीका गायब मिले। महिला की तहरीर पर पुल...