एटा, जुलाई 16 -- गांव जहाननगर में चोर घर में घुसकर लाखों की नकदी, जेवरात चोरी कर ले गए। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घर में तलाशी ली। पुलिस का दावा है कि नकदी, जेवरात घर से बरामद हो गए। गृहस्वामी के अनुसार दूसरे कमरे से पुराने रखे जेवरात चोरी हुए है। शिकायत करने पर उन्ही पर कार्रवाई की बात कह रहे है। थाना राजा का रामपुर के गांव जहाननगर निवासी पवन मिश्र पुत्र शिव स्वरूप मिश्रा ने बताया कि मंगलवार रात को परिवार के साथ कमरे में सो रहे थे दूसरे कमरे में गेट लगा हुआ था। रात में चोर घर में घुस आए और अलमारी का लॉक तोड़कर ढाई लाख रूपये, लाखों के जेवरात, चार्जिंग पर लगाए गए मोबाइल को चोरी कर ले गए। मामले की जानकारी डायल-112 पुलिस को दी गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने कमरे में तलाशी ली। पुलिस ने दावा किया है कि जो भी नकदी, जेवरात चोरी की बात गृहस्वामी...