सहरसा, जुलाई 12 -- पतरघट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के कमलजड़ी निवासी गजेन्द्र यादव ने थाना अध्यक्ष को आवेदन देते अपने घर चोरी होने की शिकायत किया है। दिये आवेदन में गजेन्द्र यादव ने कहा है कि बीते मंगलवार की रात्रि उनके घर का ताला तौड़कर जमीन संबंधित आवश्यक कागजात, कुछ जेबरात एवं नगदी चोरी किये जाने का जमीन विवाद के कारण अपने पड़ोसी कैलाश यादव, मंजेश यादव एवं दीपक कुमार पर संदेह जाहिर किया है। इस बावत थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष के बीच जमीन संबंधित विवाद चलने की बात सामने आ रही है। प्राप्त आवेदन पर जांचोपरांत चोरी की घटना सही पाये जाने पर आगे की कार्रवाई किये जाने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...