नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- या करोल बाग में किशोर ने घर से लाखों के गहने उड़ाए नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। करोल बाग पुलिस ने घर में हुई लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए 17 वर्षीय किशोर को पकड़ा है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने 29.5 हजार रुपये, 27 हजार इंडोनेशियाई मुद्रा, 620 थाई करेंसी, 80 अमेरिकी डॉलर और करीब 30 अन्य विदेशी मुद्राएं बरामद कीं। इसके अलावा सोने की अंगूठी, चेन, कंगन, एप्पल एयरपॉड और अन्य आभूषण भी कब्जे में लिए गए। पुलिस उपायुक्त निधिन वाल्सन ने बताया कि नौ सितंबर को करोल बाग थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायतकर्ता ने सात डायमंड-गोल्ड रिंग, चार सेट सोने की बालियां, एक सोने का कड़ा, करीब 2.5-3 लाख रुपये नकद, विदेशी मुद्रा और एप्पल एयरपॉड चोरी होने की जानकारी दी थी। साथ ही घर में काम करने वाले किशोर के फरार होने की बात ...