पाकुड़, जुलाई 7 -- हिरणपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के तोड़ाई स्थित एक बंद घर से बीते एक जुलाई को हुई चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। चोरी के गहने, मोबाइल व बाइक के साथ दो युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी थाने में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इंस्पेक्टर अनिल कुमार गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि बीते 1 जुलाई को तोड़ाई निवासी देव कुमार दास के बंद घर से चोरों ने दरवाजा का ताला तोड़कर लाखों रुपये के सोने व चांदी के जेवरात के साथ-साथ हजारों रुपये नगदी व एक मोबाइल की चोरी कर ली थी। ये घटना तब घटी थी जब घर के सभी लोग काम के सिलसिले में बाहर गए हुए थे। काम पर लौटने के बाद रात आठ बजे जब पीड़ित परिवार घर पहुंचा तो देखा कि ताला तोड़कर उसके घर में चोरी कर ली गई है। जिसके बाद उसने इसकी शिकायत थाने में की। शिकायत मिलने के बाद पु...