काशीपुर, दिसम्बर 19 -- काशीपुर। घर में चोरी मामले में पुलिस ने 17 माह पर केस दर्ज किया है। ग्राम चांदपुर निवासी यादवेन्द्र नाथ पुत्र शिव शंकर पांडेय ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह एक कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। 22 मई 2024 को दूसरी यूनिट में हरिद्वार गए थे और उनकी पत्नी व दो बच्चे पहले से ही रिश्तेदारी में बलरामपुर में थे। 23 मई 2024 की सुबह पड़ोसी दिनेश ने उनके घर में चोरी होने की सूचना दी। चोरों ने घर से सोने-चांदी के जेवरात, नकदी, 10-12 नई साड़ी, एटीएम कार्ड, कुछ नेपाली करेंसी और अन्य चोरी किया है। यादवेंद्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के लिए उनको काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा लिखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...