रुडकी, मई 18 -- कोतवाली क्षेत्र के सरस्वती एनक्लेव पीरपुरा निवासी अरविंद कुमार शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 14 मई की देर रात को अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर दो कैमरे, पावर बैंक, हार्ड ड्राइव और एक फोन चोरी कर लिया। दूसरे कमरे से अलमारी का ताला खोलकर करीब छह हजार की नकदी, एटीएम, डीएल व एक अन्य फोन चोरी कर लिया। सुबह करीब चार बजे उठने पर घर के सभी दरवाजे खुले हुए मिले। इसके बाद उन्हें चोरी का शक हुआ। जांच पड़ताल करने पर कीमती सामान गायब मिला। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...