मिर्जापुर, जुलाई 10 -- नरायनपुर, हिन्दुस्तान संवाद । घर से चार दिन से लापता वृद्ध का मंगलवार की रात अदलहाट के कमालपुर गांव में शव मिला। मृत वृद्ध के परिजनों के अनुसार उनकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी। परिजन शव लेकर घर चले गए। अदलहाट थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव के मुख्य द्वार गेट के पास रात एक व्यक्ति का शव मिला। मौके पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने शव की पहचान इसी थाना क्षेत्र के बेगपुर गांव निवासी 60 वर्षीय प्यारेलाल पुत्र धुप्पन के रुप में की। उधर घटना की जानकारी होते ही मृत वृद्ध के परिजन भी पहुंच गए। परिजनों ने शव की पहचान प्यारेलाल के रुप में की और शव लेकर अपने घर चले गए। मृत वृद्ध के परिजनों ने बताया कि लगभग तीन माह पूर्व सड़क दुर्घटना में प्यारेलाल के सिर में गंभीर चोट आई थी। उपचार के बावजूद भी वह पूरी तरह से स्वस्थ नहीं...