फिरोजाबाद, जुलाई 30 -- फिरोजाबाद। साढ़े तीन पेज का सुसाइड नोट छोड़कर उद्यान विभाग के अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाने और घर छोड़कर जाने वाले कनिष्ठ लिपिक को पुलिस ने उत्तराखंड से बरामद करने के बाद परिवार को सौंप दिया है। पुलिस की जांच में आया है कि घर से घूमने के लिए उद्यान विभाग का कनिष्ठ लिपिक निकला था। उसने मोबाइल भी बंद कर लिया था। पुलिस ने उत्तराखंड की लोकेशन के बाद उसको ऋषिकेश से बरामद कर परिवार को सौंप दिया है। अब उसकी बरामदगी से विभागीय अधिकारियों के साथ पुलिस ने भी राहत की सांस ली है। 25 जुलाई को गुड्डी देवी पत्नी अनिल कुमार सिंह निवासी भीकनपुर मेघपुर ने थाना रामगढ़ में पहुंचकर बताया था कि उसका पति अनिल कुमार पुत्र चन्द्रपाल सिंह जिला उद्यान विभाग में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत है। वह अब अचानक घर से गायब हो गया है। उसने सा...