नैनीताल, मार्च 22 -- नैनीताल। भवाली से शुक्रवार को गुम हुई किशोरी को पुलिस ने नैनीताल से सुरक्षित बरामद कर परिजनों के सौंप दिया है। देर शाम तल्लीताल बस स्टैंड क्षेत्र में लोगों ने किशोरी को अकेला देख इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने किशोरी से पूछताछ की, जिसमें सामने आया कि वह अपने पिता और सौतेली मां के साथ रहती है। पारिवारिक व्यवहार से परेशान होकर वह घर छोड़कर नैनीताल आ गई। पुलिस ने जानकारी जुटाकर किशोरी को उसके बुआ के पास भेज दिया। शनिवार को एसआई अंजुला जॉन ने किशोरी के पिता और अन्य परिजनों को बुलाकर उनकी काउंसलिंग की। इसके बाद किशोरी की मर्जी पर उसे परिजनों को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...