संतकबीरनगर, नवम्बर 23 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के बरदहिया बाजार स्थित जनता मार्ग के रेलवे क्रॉसिंग के समीप शनिवार को घर से गुटखा लेने गए एक युवक की अचानक ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाऊस भेज दिया। चौकी इंचार्ज कलेक्ट्रेट अशोक कुमार दूबे ने बताया कि 45 वर्षीय मनोज अग्रहरि पुत्र स्वर्गीय रामलाल अग्रहरि निवासी बरदहिया बाजार, खलीलाबाद सुबह 11:00 बजे रेलवे क्रॉसिंग की तरफ गए थे। क्रॉसिंग के पास से वह गुटखा लेकर अपने घर लौट रहे थे। इसी बीच वह अचानक ट्रेन की चपेट में आ गए। इससे उन्हें काफी गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने घायल मनोज अग्रहरि को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां, उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने गोरखपुर मेड...