सीतामढ़ी, जुलाई 11 -- शिवहर। हिरम्मा थाना क्षेत्र के हिरौता गांव के डकही स्थान के समीप झाड़ी से पुलिस ने गुरुवार की देर शाम एक बच्चे का शव बरामद किया है। शव की पहचान इसी गांव के राजा बाबू राय के 7 वर्षीय पुत्र दीपांशु कुमार के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार के सुबह में ही परिजनों द्वारा मंगलवार की देर शाम से बच्चे की गुम होने के संबंध में लिखित आवेदन दिया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर गहन जांच कर रही है। और घटना में शामिल लोगों के बारे में भी पता लगा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शिवहर भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...