देवरिया, मई 2 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। किशोरी को बहला फुसलाकर भगाने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों के विरूद्ध अपहरण का केस दर्ज किया है। किशोरी की मां ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाली एक किशोरी दो दिन पहले गायब हो गई। उसके देर शाम तक घर न पहुंचने पर परिजन उसकी काफी- खोजबीन किए, लेकिन उसका कहीं पता नही चल सका। मामले में किशोरी की मां ने गांव के ही तीन युवकों पर उसे भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। जिसपर पुलिस ने गांव के ही नन्हे मियां, उजाला व गुलशन के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है। थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि तीन युवकों के विरूद्ध अपहरण का केस दर्ज किया गया है, बहुत जल्द ही लड़की को बरामद कर युवकों को गिरफ्तार कर लिया जा...