मुरादाबाद, मार्च 19 -- थाना क्षेत्र के गांव की एक युवती सात मार्च को गायब हो गई थी, जिसकी गुमशुदगी छजलैट थाने में दर्ज कराई गई थी, बुधवार को युवती अपने वकील के साथ छजलैट थाने पहुंची। छजलैट के एक गांव निवासी युवती का घर के सामने बन रही पानी की टंकी पर काम करने वाले एक हिन्दू युवक से प्यार हो गया। इस बात का पता युवती की मां को चला, उसने बेटी को समझाने की बात कही, साथ ही युवक ने युवती के घर पहुंच कर युवती की मां से मुस्लिम धर्म तक स्वीकार करने की बात कही लेकिन युवती की मां नही मानी। सात मार्च को दोनों घर से फरार हो गये पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों की तलाश की। इस मामले में बुधवार को युवती ने वकील के साथ थाने पहुंच कर अपने को हिन्दू धर्म के मुताबिक शादी कर लेने बयान दर्ज कराए। सूचना पर युवती के माता पिता व अन्य परिजन भी थाने पहुंचे लेकिन युवती...