मिर्जापुर, अप्रैल 5 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के चौखड़ा जंगल के पंचशील दरी के पास महिला का कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने कपड़े, चश्मा तथा चप्पल व कान के बाली से कंकाल का पहचान कर लिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस महिला के कंकाल को कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। थाना क्षेत्र के चौखड़ा गांव निवासी बहादुर कोल गांव से दूर जंगल के पास घर बनाकर पत्नी के साथ रहते हैं। बहादुर कोल की 55 वर्षीय पत्नी सुदामी देवी 22 मार्च को सुबह लगभग नौ बजे अचानक घर से गायब हो गई थी। बहादुर कोल ने राजगढ़ थाने पर तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश में जुटी थी। शुक्रवार को क्षेत्र के कुछ लोग लकड़ी लेने के लिए चौखड़ा जंगल के पंचशील दरी के पास पहुचे, तो दुर्गंध...