गंगापार, जुलाई 19 -- घर से गायब बच्चे का शव गांव के ही एक तालाब में उतराता मिला। जानकारी होते ही दिवंगत के घर कोहराम मच गया। मेजा थाना क्षेत्र के परानीपुर के बिसेनपुर मजरे में एक छह वर्षीय मासूम श्रेयांस पुत्र संदीप कुमार भारतीया शुक्रवार की शाम घर से अचानक गायब हो गया। खोजबीन करते घरवालों को तीन चार घंटे बाद गांव के ही एक तालाब में बच्चे का शव उतराता मिला। बालक का शव मिलते ही कोहराम मच गया। तालाब में बच्चे का शव देखकर गार्मीणो की भारी भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही मेजा थाना प्रभारी राजेश उपाध्याय मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। अचानक हुई घटना से परिवार में मातम पसरा हुआ था। परिजनों के अनुसार दिवंगत श्रेयांस पिता की दो संतानों में बड़ा बेटा था। बड़े बेटे की असमय मौत से पूरा परिवार सदमे में है और गांव में शोक ...