देवरिया, सितम्बर 3 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। घर से मंगलवार की शाम को गायब हुए दो छात्र कानपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार की दोपहर मिल गए। ट्रेन की बोगी में चेकिंग के दौरान कानपुर आरपीएफ ने दोनों को बरामद किया, जिसके बाद इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलने के परिजन दोनों बालकों को लाने कानपुर रवाना हो गए। तरकुलवा थाना क्षेत्र के सिरसिया गोठा गांव के रहने वाले सतीश प्रसाद के 11 वर्षीय बेटा पीयूष कुमार एवं व बगल के रहने वाले मनोज कुमार का 12 वर्षीय बेटा नरेंद्र कुमार गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार के छात्र हैं। मंगलवार की शाम को दोनों विद्यालय से पढ़कर घर पहुंचे और बैग रखकर अचानक गायब हो गए। परिजन देर शाम तक दोनों का इंतजार किए, उसके बाद दोनों को ढूंढना शुरू कर दिया। लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल सका। जिसके बाद परिजनों ने इ...