छपरा, मई 23 -- घर की कलह- अशांति से ऊब कर बीते 10 मार्च को घर से हो गए थे तीनों फरार बरामद दो बहन व एक भाई को पुलिस ने 164 के बयान के लिए भेजा छपरा सिविल कोर्ट सोनपुर। संवाद सूत्र नयागांव थाने के महदलीचक गांव में शुक्रवार को छापेमारी कर पहलेजा थाने की पुलिस ने बीते 10 मार्च को घर से अचानक गायब दो बहन व एक भाई को बरामद कर लिया। पुलिस ने बरामद तीनों भाई- बहनों को 164 के बयान के लिए छपरा सिविल कोर्ट भेज दिया। भागने का कारण घर में कलह- अशांति बताया गया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व पहलेजा थाने के अपर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने पुलिस बल के सहयोग से किया। उन्होंने बताया कि नयागांव थाने के महदलीचक गांव में शुक्रवार को छापेमारी कर बीते 10 मार्च को घर से अचानक गायब दो बहन और एक भाई को बरामद किया गया है। बरामद तीनों ...