अमरोहा, जुलाई 14 -- शहर में जोया-अमरोहा रेलवे ओवरब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आकर जान गंवाने वाले किशोर की शिनाख्त हो गई है। मृतक शहर के मोहल्ला सद्दो निवासी मोहम्मद वसीम का बेटा अब्दुल हन्नान था। सोमवार सुबह मोर्चरी पहुंचे परिजनों ने कपड़ों से मृतक की पहचान बेटे के रूप में की। पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचे शव को सुपुर्दे खाक कर दिया। जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब 10:30 बजे ओवरब्रिज से करीब 100 मीटर दूर अप लाइन पर रन थ्रू ट्रेन की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई थी। मृतक की पहचान नहीं होने पर जीआरपी ने शव मोर्चरी भेज दिया था। मृतक का फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। जिसके आधार पर सोमवार सुबह मृतक की पहचान शहर के मोहल्ला सद्दो निवासी पेशे से ड्राइवर मोहम्मद वसीम के 16 वर्षीय बेटे अब्दुल हन्नान के रूप में हुई। एकेके इंटर क...